2017 में हुई थी शादी
मृतका के पिता के अनुसार ब्यूटी देवी की शादी वर्ष 2017 में भोजपुरवा टेकनिवास गांव निवासी संजीव कुमार के साथ हुई थी. दंपती के दो बेटे भी हैं. मृतका के परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर घर में विवाद होता रहता था. ब्यूटी का पति अक्सर शराब पीकर उसके मारपीट करता था. उसके ससुर और ननद भी परेशान किया करते थे.
8 महीने तक मायके में थी मृतका
इस प्रताड़ना से परेशान होकर ब्यूटी देवी पिछले 8 महीने से मायके में अपने दोनों बेटों के साथ रह रही थी. कुछ दिनों पहले ससुराल पक्ष के लोग पंचायत के बाद सुलह कराकर उसे वापस ले गए. अब आरोप है कि ससुराल लौटने के 15 दिनों के अंदर ही उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुपके से शव जलाने की कोशिश
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि हत्या के बाद उसके ससुराल वाले बिना बताए शव को चुपके से जलाने की कोशश कर रहे थे. हालांकि इसकी सूचना मिलते ही वे लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महम्मदपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार मृतका के पिता के बयान पर पति, ससुर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. घटना के बाद से ससुराल पक्ष फरार बताए जा रहे हैं. अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में एक लाख में किया प्रेमिका का सौदा, पहले मंदिर में की शादी और फिर…