गोपालगंज में नया औद्योगिक क्षेत्र
गोपालगंज जिले में एक नया इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा. इसके लिए बिहार सरकार ने विजयीपुर के दो गांवों की कुल 32.66 एकड़ भूमि बिहार इंडस्ट्रियल एरिया विकास प्राधिकार (BIADA) को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है. इस भूमि का ट्रांसफर पेड आधार पर किया जा रहा है. इसकी कुल लागत 11.39 करोड़ रुपये है.
सम्राट चौधरी ने बताया कि इस निर्णय से गोपालगंज में औद्योगिक गतिविधियों को नई ऊर्जा मिलेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे. यह राज्य सरकार के औद्योगिक विस्तार की नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
भागलपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
भागलपुर जिले में नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण के लिए सरकार ने गोराडीह अंचल के मौजा मोहनपुर की कुल 96.89 एकड़ सरकारी भूमि को उद्योग विभाग को स्थायी रूप से निशुल्क इंटर-डिपार्टमेंटल ट्रांसफर की स्वीकृति प्रदान की है.
इस भूमि पर उद्योग विभाग आधुनिक औद्योगिक कॉरिडोर का विकास करेगा, जिससे भागलपुर क्षेत्र में निवेश की संभावनाएं बढ़ेंगी और औद्योगिक गतिविधियों को बल मिलेगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औद्योगिक विकास नीति के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य बिहार को आर्थिक रूप से सशक्त और औद्योगिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 19 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में 9 अगस्त तक येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी