बिहार पुलिस ने तेज की लॉरेंस बिश्नोई के फरार गुर्गों की तलाश, इंटरपोल से लेगी मदद
लॉरेंस बिश्नोई के तीन फरार गुर्गों के हथियार तस्करी में शामिल होने के सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि वे विदेश में हैं. बिहार पुलिस अब इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इंटरपोल की मदद लेगी. इस बात की जानकारी गोपालगंज के एसपी ने दी है.
By Anand Shekhar | August 4, 2024 10:23 PM
Lawrence Bishnoi: बिहार पुलिस ने हथियार तस्करी मामले में वांछित लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के तीन फरार गुर्गों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. इसके लिए अब इंटरपोल की मदद ली जाएगी. इस संबंध में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि विदेश में बैठे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे एसके मीना उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीना को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए इंटरपोल के जरिए नोटिस जारी किया जाएगा.
बिहार पुलिस ने घोषित किया है इनाम
बिहार पुलिस ने राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. गिरोह पर नजर रखने वाले एसके मीना पर एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इन तीनों का नाम विदेशी हथियारों की तस्करी में सामने आया था. लोगों से भी अपील की गई है कि अगर उन्हें ये गुर्गे दिखें तो सूचना दें.
विदेश हथियार के साथ पुलिस ने किया था गिरफ्तार
22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नगालैंड नंबर प्लेट वाली बस से मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बोवारी गांव निवासी शांतनु शिवम और राजस्थान के अजमेर जिले के कमल राव को गिरफ्तार किया था. इनके पास से चार ऑस्ट्रिया निर्मित ग्लॉक पिस्तौल और आठ मैगजीन बरामद हुई थी. इसके बाद अजमेर जिले के केसरपुर निवासी दिनेश सिंह रावत को भी गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल तीनों जेल में हैं. इनमें शंतनु शिवम की जमानत याचिका को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय ने खारिज कर दिया है.
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के फरार तीन गुर्गों के हथियार की तस्करी में शामिल होने के सबूत मिले हैं. बिहार पुलिस ने इनमें से राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार और एसके मीणा एक लाख के इनाम की घोषणा की है. एसके मीणा के विदेश में छिपे होने की सूचना है. इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .