बिहार पुलिस के तीसरे चरण की लिखित परीक्षा आज, प्रशासन की तैयारी पूरी

गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को होगी. गोपालगंज में पांच परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

By SHARWAN KUMAR | July 22, 2025 7:12 PM
an image

गोपालगंज. बिहार पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा बुधवार को होगी. गोपालगंज में पांच परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. शहर के डीएवी प्लस टू स्कूल, एसएस बालिका स्कूल व वीएम इंटर कॉलेज, थावे के मुखीराम हाइस्कूल तथा तुरकहां के एमएम उर्दू हाइस्कूल में परीक्षा का आयोजन होना है. परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए व्यापक तैयारी की गयी है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे और फोटोयुक्त रौल शीट की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा. दोपहर 12 बजे से 2:00 बजे तक दो घंटे की लिखित परीक्षा होगी. डीएम और एसपी की ओर से परीक्षा में तैनात रहने वाले सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. मंगलवार की दोपहर से सभी परीक्षा केंद्रों पर रौल शीट चिपकाने का काम किया गया. वीक्षकों ने भी योगदान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version