Video: बिहार के थावे मंदिर में नवरात्र के पहले दिन बेकाबू हुई भीड़, पुलिस से भी हुई नोकझोंक

बिहार के गोपालगंज में स्थित थावे मंदिर में श्रद्धालु निकास द्वार से मंदिर में प्रवेश करने लगे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी. श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन और धार्मिक न्यास पर्षद से मांग की है कि वे व्यवस्था में बदलाव करें और सुरक्षा बढ़ाएं.

By RajeshKumar Ojha | October 3, 2024 7:30 PM
an image

बिहार के थावे दुर्गा मंदिर में नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ आयी. इस भीड़ के बेकाबू होने से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गयी. सुबह तीन बजे से यहां मजिस्ट्रेट और पुलिस जवानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनाती का निर्देश दिया गया था, लेकिन अधिकांश मजिस्ट्रेट व जवान समय पर नहीं पहुंच सके.

परिणामस्वरूप, श्रद्धालु निकास द्वार से मंदिर में घुसने लगे, जिससे स्थिति और गंभीर हो गयी. श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन और धार्मिक न्यास पर्षद से मांग की है कि वे व्यवस्था में बदलाव करें और सुरक्षा बढ़ाएं. श्रद्धालु, राजनाथ प्रसाद ने कहा, सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होना चाहिए, ताकि इस तरह की स्थिति का सामना न करना पड़े. वहीं, रामाशीष सिंह, सांसद प्रतिनिधि, ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा, इस तरह की स्थिति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें… Bihar land survey: आपके प्लाॅट का कोई और तो नहीं करा रहा दाखिल खारिज, ऐसे कर सकते हैं चेक

हालांकि, स्थानीय सीओ रविभूषण गौरव ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का दावा किया. उन्होंने कहा, हमने व्यवस्था को सुधारने के लिए कदम उठाए हैं और श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है. इस घटना ने श्रद्धालुओं की परेशानी बढ़ायी है और स्थानीय प्रशासन को अगले दिनों के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version