Bihar Train: वंदेभारत समेत दो नई ट्रेनों का होगा परिचालन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखायेंगे हरी झंडी

Bihar Train: गोपालगंज रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इन यात्रियों के लिए रेलवे ने दो और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके से एक वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाई जाएगी.

By Radheshyam Kushwaha | May 25, 2025 8:22 PM
feature

Bihar Train: गोपालगंज. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए दो नई एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन करने का फैसला लिया है. जिसमें एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा भी शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद में आयोजित एक कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन दोनों एक्सप्रेस गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पूर्व मध्य रेलवे की ओर से रविवार को जारी प्रेस रिलीज में जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि गाड़ी संख्या 26901 साबरमती वेरावल वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन सप्ताह में 6 दिन किया जायेगा. गुरुवार को इस ट्रेन का परिचालन नहीं होगा.

प्रतिदिन कितने बजे खुलेगी यह ट्रेन

यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 05.25 बजे साबरमती स्टेशन से खुलेगी और चांदलोडिया, विरमगाम, राजकोट, जूनागढ़ होते हुए दोपहर 12:25 पर वेरावल स्टेशन पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 26902 प्रतिदिन दोपहर बाद 14:40 पर वेरावल स्टेशन से खुलेगी और जूनागढ़ राजकोट, विरागम होते हुए 21:35 पर साबरमती स्टेशन पहुंचेगी. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 19011 प्रतिदिन सुबह 5:15 बजे वलसाड स्टेशन से खुलेगी और बीलीमोरा, नवसारी, सूरत वडोदरा, गोधरा होते हुए 11:05 पर दाहोद स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी दाहोद स्टेशन से 11:55 पर खुलेगी और 20:05 पर वलसाड स्टेशन पहुंचेगी.

भागलपुर में ही होगा वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस

भागलपुर: अगस्त माह से हावड़ा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस कार्य भागलपुर में ही करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन के पुराने यार्ड के पास पिट लाइन का निर्माण हो रहा है. पांच सौ मीटर लंबी पिट लाइन बन रही है. इसके दो माह में बन कर तैयार हो जाने की उम्मीद है. अभी वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस हावड़ा में होता है. इसलिए हावड़ा से आने के बाद भागलपुर स्टेशन पर यह ट्रेन खड़ी रहती है. फिर यही से हावड़ा के लिए खुलती है. भागलपुर में किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस कार्य नहीं होता है. इस पिट के बन जाने के बाद भागलपुर में ही मेंटेनेंस का काम होगा.

पिट लाइन तैयार होने पर ट्रेन के वार्शिंग व मेंटेनेंस के लिए लगेंगे आधुनिक मशीन

पिट लाइन तैयार होने पर वंदे भारत एक्सप्रेस के मेंटेनेंस व वार्शिंग करने वाली सभी आधुनिक मशीनें लगेगी. इस ट्रेन का मेंटेनेंस का कार्य बड़ी सावधानी पूर्वक होता है. कारण यह सामान्य व एलएचबी कोच से पावरफुल होता है, इसके मेंटेनेंस के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: मंडप से दूल्हे को उठाने के बाद ऑर्केस्ट्रा पर बैन, महिला डांसरों को तत्काल जिला छोड़ने का आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version