गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र अंतर्गत भड़कुइया मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बलुही बाजार निवासी भूटेली सहनी के पुत्र सिकंदर सहनी के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, सिकंदर मीरगंज से टेंट का सामान लेकर घर लौट रहे थे, तभी एक बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल सिकंदर को पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां से हालत नाजुक देखते हुए उन्हें गोरखपुर रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है.
संबंधित खबर
और खबरें