गोपालगंज. शहर के कोर्ट कैंपस से शुक्रवार को बाइक की चोरी हो गयी. इस मामले में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के विवाह निवासी बृजेश कुमार ने मामला दर्ज कराया है. आवेदन में बताया है कि सुबह करीब 11 बजे कोर्ट में पेशी के सिलसिले में आये थे. उन्होंने अपनी बाइक कोर्ट कैंपस में खड़ी की और अधिवक्ता से मिलने चले गये. कुछ देर बाद जब वह लौटे, तो देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है. आसपास काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद पीड़ित ने नगर थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें