बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के परसौनी मल्लाही टोला गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को एक आवश्यक चौपाल आयोजित किया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह का गांव के सैकड़ों लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया व अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया. भाजपा नेता ने भी ग्रामीणों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. चौपाल की अध्यक्षता पूर्व मुखिया व भाजपा नेता मदन राम ने की. बताया कि उच्च शिक्षा तथा सुलझी सोच लिये नेता को जनता का समर्थन मिलना एक अच्छी बात मानी जा रही है. वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में की जा रहीं सभी कार्ययोजनाओं की चर्चा की गयी. बैठक के मौके पर मंच संचालन रिटायर्ड शिक्षक सुरेश सिंह ने किया. भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, अविनाश सिंह, समाजसेवी मुन्ना प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, बब्लू मालाकार, रामाजी सहनी, बिंदा सहनी, बिरेंद्र सहनी, हरेन्द्र सहनी, नेमा देवी, लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी आदि ने मौजूद हो अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया.
संबंधित खबर
और खबरें