उसरी गांव में भाजपा ने लगाया चौपाल

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक आवश्यक चौपाल आयोजित किया. इसमें गांव के लोगों को पार्टी के प्रति आस्था बढ़ते देखी जा रही है.

By Sanjay Kumar Abhay | July 15, 2025 5:56 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के उसरी गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक आवश्यक चौपाल आयोजित किया. इसमें गांव के लोगों को पार्टी के प्रति आस्था बढ़ते देखी जा रही है. चौपाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह के नेतृत्व में उपस्थित ग्रामीणों को पार्टी की सरकार द्वारा जनहित के कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया गया. पार्टी के प्रति आस्था और विश्वास रखने वाले चौपाल में शामिल तमाम महिला- पुरुषों को भाजपा नेता ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. लोगों को पार्टी व संगठन की मजबूती के लिए सहयोगी बने रहने की नसीहत दी गयी. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से चौपाल का आयोजन लगातार किया जा रहा है. इसमें केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों व आगामी संकल्पों पर चर्चा की जा रही है. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड शिक्षक सुरेश सिंह ने की. बैठक में डाॅक्टर हरेंद्र सहनी, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, मुन्ना प्रसाद, प्रमोद सिंह, अल्हारूदल सहनी, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और विकसित भारत के संकल्प को एक साथ दोहराया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version