थावे. स्थानीय प्रखंड के चित्तू टोला गांव स्थित धर्मनाथ प्रसाद के आवास पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी मंडल अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने की. बैठक का उद्देश्य 20 जून को सीवान जिले के जसौली में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार करनी थी. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि यह सभा ऐतिहासिक होने जा रही है, जिसे जनसैलाब के रूप में सफल बनाना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है. उन्होंने सभी मंडल, बूथ एवं पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में ले जाने की तैयारी करें. इस अवसर पर विधानसभा संयोजक भरत सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिकेत सिंह, ओम प्रकाश राय भुट्टो, सतेंद्र सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शैलेश तिवारी, विजय सिंह, मनन सिंह, अंशु सिंह, युगलकिशोर प्रसाद समेत कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के आगमन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें