फुलवरिया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फुलवरिया प्रखंड के माड़ीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय सह इंटर कॉलेज परिसर में सोमवार को बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) का प्रशिक्षण और ऑनलाइन मूल्यांकन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, सटीक और त्रुटिहीन बनाना था. इस मौके पर बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन और सत्यापन की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के उपरांत सभी बीएलओ की ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से दक्षता का मूल्यांकन किया गया. इस कार्यक्रम की निगरानी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी पूजा कुमारी ने की. उन्होंने बीएलओ की सक्रिय भागीदारी पर संतोष जताते हुए कहा कि प्रशिक्षित बीएलओ ही लोकतंत्र की जड़ों को मजबूती देते हैं. कार्यक्रम में एएलएमटी धर्मवीर प्रसाद, प्रदीप कुमार रवि, राजीव कुमार और धर्मेंद्र कुमार सहित सभी बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे. अधिकारियों ने प्रशिक्षण के तकनीकी पहलुओं की जानकारी साझा की और फील्ड में आने वाली चुनौतियों से निबटने के लिए व्यावहारिक सुझाव दिये. प्रशिक्षण में यह विशेष रूप से बताया गया कि मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि या फर्जीवाड़ा लोकतंत्र के लिए खतरा है. बीएलओ को निर्देश दिये गये कि वे घर-घर जाकर योग्य मतदाताओं का सत्यापन कर निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें. प्रशिक्षण में भाग ले रहे बीएलओ ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें