फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सेमरवारी गांव में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गयी. इस हिंसक घटना में दोनों पक्षों से कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से सेमरवारी निवासी पहावारी यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव और सुनील यादव हैं, जबकि दूसरे पक्ष से श्रीनगर गांव निवासी सुदामा ठाकुर के पुत्र जग्गी लाल ठाकुर और श्रवण कुमार ठाकुर घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल किया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए डायल 112 प्रभारी दारोगा महेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने सभी घायलों को फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चारों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच भूमि को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था, जिसने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोग सहमे हुए हैं. इधर, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष द्वारा थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. फुलवरिया पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें