भोरे. भोरे मेन रोड में स्थित पैथोलॉजी लैब में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. लैब संचालक मुकेश कुमार ने बताया कि 12 जुलाई की रात वे अपने घर चले गये थे. जब सुबह लौटे, तो देखा कि लैब का शटर टूटा हुआ था और अंदर रखा सारा सामान गायब था. चोर लैब से सीबीसी मशीन, बायोकेमिस्ट्री एनालाइजर, माइक्रोस्कोप, प्रिंटर, ग्लूकोमीटर, इकाई मशीन, स्टेबलाइजर सहित अन्य जरूरी उपकरण चुरा ले गये. चोरी गये सामान की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपये बतायी गयी है. इस मामले में लैब संचालक ने थाना में आवेदन देकर तीन लोगों पर संदेह जताया है. उन्होंने बताया कि उक्त घटना को अमित राय, आलोक राय, वीरेन्द्र राय, पीतांबर राय तथा अन्य लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें