Gopalganj News : विकासशील राज्य बनाना है बसपा का लक्ष्य : इं रामजी

विजयीपुर प्रखंड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन में शोषित, दलित और उत्पीड़ित वर्गों के अधिकारों को लेकर जोरदार आवाज उठायी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 14, 2025 8:59 PM
an image

विजयीपुर. विजयीपुर प्रखंड में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन में शोषित, दलित और उत्पीड़ित वर्गों के अधिकारों को लेकर जोरदार आवाज उठायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए बसपा के राज्यसभा सांसद व नेशनल कोऑर्डिनेटर इं रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में दलितों और कमजोर वर्गों को न्याय नहीं मिल रहा है. लगातार हत्याएं और बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार मौन है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भय, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के माहौल में जी रही है. इस स्थिति का स्थायी समाधान सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही दे सकती है. वक्त आ गया है कि हम बहन मायावती की अगुआई में एकजुट होकर अपने अधिकारों और बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करें. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने नीतीश-मोदी की डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है. सरकारी अस्पतालों की स्थिति जर्जर है, डॉक्टरों की अनुपस्थिति और गरीबों की अनदेखी ने हालात को बदतर बना दिया है. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने बिहार को बर्बाद किया और अब 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार वही कर रही है. गरीबों को तीन डिसमिल जमीन देने का वादा झूठा निकला. न जमीन मिली, न रोजगार. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने की, जबकि संचालन भोरे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रामशीष अमन ने किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक मौजूद रहे. बैठक में डॉ सुरेंद्र प्रताप, रवींद्र प्रसाद, मुकेश आंबेडकर, निरुज राम, व्यास राम, उतीम राम समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे. सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और आगामी चुनाव को लेकर जनजागरण अभियान शुरू करने का आह्वान किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version