गोपालगंज. मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया गया. इसमें मतदाताओं ने सूची में अपना नाम जांचा और नाम नहीं मिलने पर दावा-आपत्ति दर्ज करायी. भठवां परशुराम मतदान केंद्र संख्या 291 पर पहले 1281 मतदाता थे, 1117 दर्ज हैं. 20 लोगों ने नाम जोड़ने और चार ने नाम काटे जाने पर आपत्ति जतायी. पहले दिन हर केंद्र पर पांच से 10 लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी. जिले से अब तक तीन लाख 10 हजार 363 नाम विलोपित हो चुके हैं. संशोधित सूची में 17 लाख 45 हजार 482 मतदाताओं के नाम प्रकाशित हैं जिनका नाम सूची से हट गया है. नाम जांचने के लिए [https://www.eci.gov.in/](https://www.eci.gov.in/) या [https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं. EPIC नंबर या विधानसभा क्षेत्र के आधार पर खोजें.
संबंधित खबर
और खबरें