Gopalganj News : मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद बूथों पर लगा कैंप

मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया गया. इसमें मतदाताओं ने सूची में अपना नाम जांचा और नाम नहीं मिलने पर दावा-आपत्ति दर्ज करायी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 2, 2025 9:48 PM
an image

गोपालगंज. मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद जिले के सभी मतदान केंद्रों पर कैंप लगाया गया. इसमें मतदाताओं ने सूची में अपना नाम जांचा और नाम नहीं मिलने पर दावा-आपत्ति दर्ज करायी. भठवां परशुराम मतदान केंद्र संख्या 291 पर पहले 1281 मतदाता थे, 1117 दर्ज हैं. 20 लोगों ने नाम जोड़ने और चार ने नाम काटे जाने पर आपत्ति जतायी. पहले दिन हर केंद्र पर पांच से 10 लोगों ने आपत्ति दर्ज करायी. जिले से अब तक तीन लाख 10 हजार 363 नाम विलोपित हो चुके हैं. संशोधित सूची में 17 लाख 45 हजार 482 मतदाताओं के नाम प्रकाशित हैं जिनका नाम सूची से हट गया है. नाम जांचने के लिए [https://www.eci.gov.in/](https://www.eci.gov.in/) या [https://voters.eci.gov.in/](https://voters.eci.gov.in/) पर जाएं. EPIC नंबर या विधानसभा क्षेत्र के आधार पर खोजें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version