नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

बैकुंठपुर. प्रखंड के उसरी गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

By SHARWAN KUMAR | June 16, 2025 6:51 PM
an image

बैकुंठपुर. प्रखंड के उसरी गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल श्रमिकों की मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक का मंचन लोक कल्याण सेवा आश्रम के द्वारा किया गया. इस दौरान योजनाओं की जानकारी मनोरंजक व प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत की गयी. एलइओ नूर परवीन ने बताया कि सार्वजनिक तौर पर अधिक से अधिक लोगों को श्रमिकों के लिए हितकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है. इसमें सामाजिक सहयोग को अति आवश्यक बताते हुए कहा कि क्षेत्र के अधिक से अधिक बाल श्रमिकों को मुक्त कराया जाये तथा क्षेत्र को बालश्रम से शीघ्र है पूर्णत: मुक्त घोषित किया जाये. यह आवश्यक कदम जन सहयोग से ही संभव है. साथ हीं सभी योग्य श्रमिकों को बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत निबंधन कराने के लिए अभियान चलाया जाये. बोर्ड द्वारा चलायी जा रहीं विभिन्न योजनाओं में निबंधन के लिए 18 से 60 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित है. एलइओ ने बताया कि निबंधित श्रमिकों को विवाह अनुदान योजना, मातृत्व लाभ योजना, पितृत्व लाभ योजना, शैक्षणिक पुरस्कार योजना, उच्च शिक्षा सहायता योजना, भवन मरम्मत योजना, साइकिल खरीद योजना, पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मृत्यु लाभ योजना, दाह संस्कार अनुदान योजना आदि तमाम योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की महत्वपूर्ण सोच है. इसका भरपूर लाभ धरातल पर दिलाने को लेकर विभाग भी तत्परता के साथ काम कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version