गोपालगंज. जिले में डायरिया नियंत्रण अभियान को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमता वर्धन किया गया. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डायरिया नियंत्रण अभियान से संबंधित आवश्यक जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर पांच वर्षों तक के बच्चों वाले घरों में एक ओआरएस पैकेट तथा डायरिया प्रभावित घरों में तीन ओआरएस पैकेट उपलब्ध कराये जायेंगे. साथ ही, ओआरएस बनाने की विधि भी बतायी जायेगी. बैठक में डॉ अशोक कुमार चौधरी (जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी), डीसीएम सत्यम कुमार, यूनिसेफ की एसएमसी रूबी कुमारी, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि, डाटा ऑपरेटर मितलेश कुमार सिंह सहित सभी एमओआईसी, बीसीएम, बीएमएंडइ व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें