फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार की शाम बिजली कंपनी की टीम ने अवैध बिजली उपभोग के खिलाफ कार्रवाई की. यह छापेमारी बिजली कंपनी के एसडीओ विवेक कुमार के नेतृत्व में की गयी. विभाग को सूचना मिली थी कि श्रीपुर थाना क्षेत्र के कई गांवों में लोग बिना वैध कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी आधार पर ठकुरी चक, चौबे परसा, शाहपुर बतरहा आदि गांवों में छापेमारी की गयी. इस दौरान कुल 10 लोगों पर कुल 2 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. ठकुरी चक गांव में जितेंद्र सिंह पर 18,884 रुपये, जवाहरलाल सिंह पर 13,592 रुपये, गोकुल प्रसाद पर 4,749 रुपये और राजकिशोर साह पर 45,198 रुपये का जुर्माना लगाया गया. दीपनारायण सिंह पर सबसे ज्यादा 83,974 रुपये का जुर्माना ठोका गया. वहीं, चौबे परसा के भरत यादव पर 12,700 रुपये और शाहपुर बतरहा के वसीर शाह पर 14,526 रुपये का जुर्माना लगाया गया. शिवबालक यादव पर भी 10,813 रुपये का जुर्माना लगाया गया. तीन अन्य लोगों पर भी अलग-अलग राशि का जुर्माना लगाया गया है. एसडीओ विवेक कुमार ने बताया कि सभी दोषियों को 24 से 48 घंटे के भीतर जुर्माने की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, श्रीपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने कहा कि विभागीय शिकायत के आधार पर विद्युत अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस कार्रवाई से अवैध बिजली उपभोग करने वालों में हड़कंप मच गया है. विशेष छापेमारी टीम में एसटीएफ के कृष्ण मोहन, दिलीप कुमार, रामसूरत चौधरी, विनय कुमार मिश्र और बैजनाथ सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें