वार्ड आठ में दुबेटोली पथ का चेयरपर्सन ने किया शिलान्यास, 26 लाख की लागत से बनेगी पीसीसी सड़क, नहीं होगा जलजमाव

बरौली. थाना चौक से निकलकर दुबेटोली होकर बाजार जाने वाली सड़क का निर्माण बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. मंगलवार को चेयरपर्सन सीमा देवी ने इस पथ का शिलान्यास किया तथा भूमिपूजन कर नारियल भी फोड़ा.

By SANJAY TIWARI | June 10, 2025 5:17 PM
an image

बरौली. थाना चौक से निकलकर दुबेटोली होकर बाजार जाने वाली सड़क का निर्माण बहुत जल्द शुरू हो जायेगा. मंगलवार को चेयरपर्सन सीमा देवी ने इस पथ का शिलान्यास किया तथा भूमिपूजन कर नारियल भी फोड़ा. बहुत जल्द सड़क बननी शुरू हो जायेगी तथा थाना चौक से दुबेटोली होकर बाजार तक जाने वाली सड़क का कायाकल्प हो जायेगा. गौरतलब है कि इस पथ पर गर्मी के दिन में भी गंदा पानी जमा रहता है, बरसात में तो यह सड़क पूरी तरह बंद हो जाती है, घरों में पानी चला जाता है. इस जलजमाव का एकमात्र कारण जलनिकासी की सुविधा का नहीं होना है. जलजमाव के कारण सड़क भी पूरी तरह टूट कर बदहाल हो गयी है. प्रभात खबर अखबार ने पहले भी तथा अभी सात जून के अंक में “वर्षों से जलजमाव का पर्याय बनी वार्ड आठ के दुबेटाली की सड़क ” शीर्षक से लोगों की समस्याओं तथा वस्तुस्थिति के हालात को प्रमुखता से छापा था. खबर का असर हुआ और नप ने लोगों क समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने की नीयत से मंगलवार को इस पथ का शिलान्यास किया तथा अब 26 लाख की लागत से इस पथ का निर्माण शुरू होगा, वार्डवासियों तथा राहगीरों की समस्या दूर होगी. इस पथ पर पूर्व से ही नाला निर्माण शुरू हो चुका है, इसलिए जलजमाव भी नहीं होगा, सड़कें भी नहीं टूटेंगी. शिलान्यास के मौके पर आदित्यनाथ दुबे, वार्ड नंबर एक के पार्षद जितेन्द्र प्रसाद, ललन सिंह, रवीश सिंह, पिंटू कुमार सहित दुबेटोली के दर्जनों ग्रामीण तथा वार्ड पार्षद मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version