बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई माह के तीसरे शनिवार को ””सुरक्षित शनिवार”” कार्यक्रम मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों को बाढ़ के समय जल जनित बीमारियों से बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, विद्यालय परिसर की सफाई और कचरा प्रबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया गया कि व्यक्तिगत स्वच्छता, माहवारी स्वच्छता, घर व परिवेश की स्वच्छता, शुद्ध पेयजल का महत्व, हाथ धोने की सही विधि तथा शौचालय और रसोईघर की सफाई, स्वस्थ जीवनशैली का अभिन्न हिस्सा है. कचरा प्रबंधन के तहत बच्चों को सूखा और गीला कचरा अलग करने तथा हरे और नीले डस्टबिन के उपयोग की विधि भी समझायी गयी. सभी विद्यालयों के फोकल शिक्षक एवं बाल प्रेरकों ने निर्धारित विषय पर केंद्रित होकर बच्चों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील बनाया. यह कार्यक्रम मध्य विद्यालय नरवार कन्या, हकाम, फैजुल्लाहपुर, सेरहापुर सिरसा, रेवतिथ, बनकट्टी, राजापट्टी कोठी और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंधौली बनौरा सहित कई स्कूलों में आयोजित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें