कटेया. कटेया में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि अब वे आम लोगों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला नगर पंचायत कटेया की कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी की सरकारी स्कॉर्पियो की चोरी से जुड़ा है. यह चोरी बुधवार की रात थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी के अनुसार सपना कुमारी प्रतिदिन की तरह बुधवार शाम कार्यालय से लौटकर अपने आवास पर पहुंचीं. वाहन चालक ने स्कॉर्पियो को आवास के सामने बने गैराज में खड़ा कर चाबी सौंप दी. देर रात तक वाहन वहीं खड़ा दिखा, लेकिन गुरुवार सुबह वह गायब मिला. सूचना मिलते ही पुलिस को जानकारी दी गयी. काफी देर से पहुंचकर छानबीन शुरू की गयी. इससे पहले मंगलवार की सुबह भगवती नगर बाजार स्थित एक आभूषण दुकान से लाखों के गहनों की चोरी हो चुकी है. पुलिस अभी उस मामले की जांच में लगी थी कि यह दूसरी बड़ी चोरी हो गयी. वहीं दूसरी ओर, स्थानीय थाने के भृगीचक से घर के दरवाजे पर खड़ी बाइक की चोरी कर ली गयी. चोरी गयी बाइक शशिकांत मिश्रा की है. उन्होंने बताया कि वे बाइक दरवाजे पर खड़ी कर घर के अंदर चले गये. बाद में जब उन्होंने देखा, तो उनकी बाइक गायब थी. उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
संबंधित खबर
और खबरें