बिहार के गोपालगंज में युवक की हत्या के बाद बवाल, पुलिस से झड़प, भीड़ ने बाइक फूंकी

Bihar News: बिहार के गोपालगंज में एक युवक की हत्या बीच बाजार में कर दी गयी. हत्या से दो पक्षों में विवाद छिड़ गया. हमलावर की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 7, 2025 8:18 AM
feature

Bihar News: गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को एक युवक की हत्या चाकू गोदकर कर दी गयी. मृतक सिसई पैठान टोला के कमाल खान का 23 वर्षीय पुत्र कैफ खान है. इस हत्या से दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया. सिसई बाजार में हंगामा शुरू हो गया. गुस्साए लोगों ने हमलावरों की बाइक में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों और पुलिस में झड़प भी हुई है.

युवक की हत्या के बाद बवाल

भोरे थाना क्षेत्र के सिसई पैठान टोले में भीड़ और पुलिस के बीच मंगलवार की देर शाम को झड़प हो गयी. 23 वर्षीय युवक की हत्या के बाद दो पक्षों में तनाव हुआ. युवक पर हमला करने वाले की बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. दुकानों में तोड़फोड़ शुरू हुई तो भोरे थाना समेत आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. भीड़ और पुलिस में झड़प भी हुई. एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में किया गया.

ALSO READ: Video: ‘हम सरकार के साथ…’ देश की सुरक्षा का है मामला’ तेजस्वी यादव गरजे

प्रत्यक्षदर्शी क्या बताते हैं…

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि सिसई बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के पास किसी बात को लेकर विवाद छिड़ा. देखते ही देखते कैफ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उसके शरीर पर तीन जगह चाकू के गहरे घाव मिले. एक चाकू सीने में गड़ा हुआ पाया गया. अस्पताल में उसे डॉक्टर ने मृत बताया. इस हत्या से विवाद गहराया और हिंसक झड़प हुई. तीन संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version