गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के काकड़कुंड गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. इस घटना में महिला समेत सात लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार गांव के अरविंद कुमार और उनके पड़ोसी रवि यादव के बीच जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. एक पक्ष से अरविंद कुमार, अंकित कुमार, सावित्री देवी, कृष्णा यादव, रामजी यादव और लक्ष्मी कुमारी घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से रवि यादव, कुंती देवी, राधिका देवी और मनीष यादव को चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें