गोपालगंज/ मांझा. अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई के बैनर तले लिपिकों व सहायकों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर, मांझा प्रखंड समेत अन्य प्रखंडों में काला बिल्ला लगाकर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. बताया गया कि कलेक्ट्रेट संवर्ग के लिपिक सोमवार से तीन दिनों तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह तथा जिला सचिव अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि 23 से 25 जून तक सभी लिपिक काला बिल्ला लगाकर कार्यालय कार्य करेंगे. वहीं लंच अवधि में अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में ही नारेबाजी भी करेंगे. वहीं 6 एवं 7 जुलाई को अपनी मांगों के समर्थन में कलेक्टर परिसर में नारेबाजी करते हुए जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे. मांगों में लिपिकों के वेतन विसंगति को दूर करने को लेकर सरकार ठोस कदम उठाने, लिपिकों की योग्यता के अनुसार ग्रेड पे में सुधार करने, कलेक्ट्रेट संवर्ग के कर्मियों व उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था करने, सभी लिपिकों को 50 लाख रुपये की दुर्घटना बीमा का प्रावधान करने, वरीयता के आधार पर बिहार प्रशासनिक सेवा के 25% पदों को प्रोन्नति के लिए आरक्षित करने, सभी कर्मियों को एनपीएस और यूपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन देने की मांगें प्रमुख रूप से शामिल हैं. मौके पर प्रधान सहायक अखिलेश कुमार सिंह, अंबुज श्रीवास्तव, अनंजय भारती, अब्दुल मनान अंसारी, बबलू कुमार सिंह, मनीष कुमार, विजय कुमार, आकाश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, नूर आलम, गोरख सिंह, हिमांशु कुमार चौबे, राजेंद्र राम सहित कई लिपिक उपस्थित थे. उधर, मांझा प्रखंड के प्रधान सहायक गौरव कुमार, नाजिर चितरंजन कुमार सिंह, लिपिक संजय कुमार, हरि किशोर साह, मोनू कुमार सहित कई कर्मियों ने काला बिल्ला लगा आवाज उठायी.
संबंधित खबर
और खबरें