मांझा. कांग्रेस पार्टी द्वारा मांझा प्रखंड के मधुसरेया, दानापुर, जगरनाथा, कोइनी सहित विभिन्न गांवों में माई बहिन योजना की जानकारी दी गयी. इस दौरान नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं ओड़िशा प्रभारी शशि कुमार उर्फ चुन्नू सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 2500 रुपये भेजे जायेंगे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिहार को डबल कबाड़ बना दिया है. राज्य में हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और युवा रोजगार की तलाश में पलायन को मजबूर हैं. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के बीच योजना से संबंधित पंपलेट भी वितरित किये गये. इस मौके पर कांग्रेस नेता अफाक खां, मालती देवी, सीमा कुमारी, मधु देवी, शीला देवी, रामाशंकर पासवान सहित कई महिलाएं व पुरुष उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें