कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में शामिल की गोपालगंज में यूनिवर्सिटी की स्थापना

गोपालगंज. कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में जिला मेनोफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के मेनिफेस्टो कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने भगा लिया.

By Sanjay Kumar Abhay | June 10, 2025 7:00 PM
an image

गोपालगंज. कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में जिला मेनोफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. इसमें प्रदेश के मेनिफेस्टो कमेटी के प्रतिनिधिमंडल ने भगा लिया. इसमें जिले की प्रमुख व ज्वलंत मांगों को रखा. प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष पद्म श्री डॉ जगदीश प्रसाद ने कहा कि बिहार की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम के तहत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में पार्टी का मेनिफेस्टो आम जनमानस का सुझाव के साथ मिलकर बनाने के लिए आपके पास पहुंची है. इस अवसर पर पहुंचे जिला के सभी कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घूम कर जनता की जो समस्याएं थी, प्रतिनिधिमंडल के सामने रखी गयीं. गर्ग ने जिले की मुख्य समस्या को बिहार कांग्रेस के मेनिफेस्टो में शामिल करने का अनुरोध किया. जिले में बंद पड़ी चीनी मिलों को चालू करने, बाढ़ का स्थायी निराकरण, प्रखडों स्तर पर डिग्री कॉलेज, पोस्ट डिग्री कॉलेज, गोपालगंज में यूनिवर्सिटी की स्थापना सहित कई समस्याओं को बिहार मेनिफेस्टो में शामिल करने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे को अपने मेनिफेस्टो में शामिल करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम में राकेश कुमार तिवारी, शमशुल हक आजाद, शीला जायसवाल, शैलेन्द्र मिश्रा, हसीब अख्तर खान, अनिल कुमार दुबे, आजाद सिद्दीकी, शाहिद अफरीदी, डाॅ बिनोद यादव, मुश्ताक अहमद, मनोज जायसवाल, दिलशाद खान, शंभू सिंह कुशवाहा, शकील अख्तर, शमशुल एरिन, शमीम शेख रियाजउद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version