गोपालगंज. जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण सांगठनिक बैठक हुई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई. इस बैठक में पार्टी के द्वारा शुरू की गई माई-बहिन योजना को जिले भर की हर महिला तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. कांग्रेस के दबाव में आकर मौजूदा सरकार ने विधवा और वृद्धावस्था पेंशन को 400 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 1100 रुपये प्रतिमाह किया है, पर यह अभी भी अधूरा है और यदि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी तो इसे बढ़ाकर 2500 रुपये प्रतिमाह किया जायेगा. इस बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी पारित हुआ कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी के तौर पर हर हाल में हमारा उम्मीदवार हमारे बीच से और जनता के बीच में सक्रिय व्यक्ति ही होगा.
संबंधित खबर
और खबरें