गोपालगंज. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की दूसरी चरण की परीक्षा रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 3,541 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे व फोटोयुक्त रौल सीट की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को सभी केंद्रों पर रौल शीट चिपकायी गयी. डीएवी प्लस-टू स्कूल के केंद्राधीक्षक अजय कुमार आर्य ने बताया कि केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है ताकि परीक्षा में किसी तरह की चूक न हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें