Gopalganj News : जिले के पांच केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज

सिपाही भर्ती की दूसरी चरण की परीक्षा रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 3,541 अभ्यर्थी भाग लेंगे.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 19, 2025 8:53 PM
an image

गोपालगंज. बिहार पुलिस सिपाही भर्ती की दूसरी चरण की परीक्षा रविवार को जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 3,541 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर, सीसीटीवी कैमरे व फोटोयुक्त रौल सीट की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. अभ्यर्थियों को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा. परीक्षा दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. शनिवार को सभी केंद्रों पर रौल शीट चिपकायी गयी. डीएवी प्लस-टू स्कूल के केंद्राधीक्षक अजय कुमार आर्य ने बताया कि केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है ताकि परीक्षा में किसी तरह की चूक न हो सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version