बिहार में ऑनर किलिंग, बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने की प्रेमी-प्रेमिका की बेरहमी से हत्या

Crime News: गोपालगंज जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने अपनी 18 वर्षीय बहन पूजा कुमारी और उसके 19 वर्षीय प्रेमी धर्मेंद्र खटीक की हत्या कर दी. शनिवार को लड़की का शव तालाब से मिला, जबकि रविवार को प्रेमी का शव बरामद हुआ.

By Abhinandan Pandey | March 10, 2025 7:34 AM
feature

Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बहन के प्रेम संबंध से नाराज भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. मामला कटेया थाना क्षेत्र के शेख बेईली चवर का है, जहां 18 वर्षीय पूजा कुमारी और 19 वर्षीय धर्मेंद्र खटीक के शव तालाब से बरामद किए गए.

7 मार्च से लापता था प्रेमी, दो दिनों में बरामद हुए शव

प्रेमी धर्मेंद्र खटीक 7 मार्च को दिवलिया बाजार से लापता हो गया था. उसके पिता राम बराई खटीक ने कटेया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शनिवार को लड़की पूजा कुमारी का शव तालाब से मिला, जबकि रविवार को पुलिस ने तलाशी अभियान के बाद धर्मेंद्र खटीक का शव भी बरामद कर लिया.

शादीशुदा प्रेमी से था रिश्ता, परिवार नाराज था

जांच में पता चला कि पूजा और धर्मेंद्र पिछले तीन साल से रिश्ते में थे. हालांकि, सात महीने पहले ही धर्मेंद्र की शादी हो चुकी थी और उसकी पत्नी गर्भवती थी. इसके बावजूद दोनों का प्रेम संबंध जारी था, जिससे पूजा का भाई रमेश महतो नाराज था.

कैसे हुई हत्या?

पुलिस पूछताछ में आरोपी रमेश महतो ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि बीती रात उसने अपनी बहन को प्रेमी के साथ देखा. गुस्से में आकर उसने पूजा की गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान धर्मेंद्र भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस को शक है कि उसे भी जबरन तालाब में डुबोकर मार दिया गया.

तालाब में छानबीन के बाद मिला शव

पूजा की हत्या के बाद रमेश ने शव को तालाब में फेंक दिया. जब धर्मेंद्र लापता हुआ, तो पुलिस को शक हुआ और मछुआरों की मदद से पूरे तालाब की तलाशी ली गई. आखिरकार रविवार को धर्मेंद्र का शव तालाब से बरामद हुआ और पास ही एक लावारिस बाइक भी मिली. जो धर्मेंद्र की बताई जा रही है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:  वैशाली की नगरवधू आम्रपाली, जिसके प्रेमसंबंध मगध के राजाओं से थे ; उसने संन्यास क्यों लिया?

आरोपी भाई और बहन गिरफ्तार

पुलिस ने ऑनर किलिंग के इस मामले में आरोपी रमेश महतो और उसकी बहन सरोज चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और क्राइम सीन को सील कर सबूत इकट्ठा कर रही है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस डबल मर्डर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग रूढ़िवादी सोच और ऑनर किलिंग के इस खौफनाक पहलू पर चर्चा कर रहे हैं.

Also Read: पुलिस की वर्दी में कर रहा था शराब तस्करी, पकड़े जाने पर देखिए कैसे गिड़गिड़ा रहा फर्जी दारोगा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version