बिहार के तीन बेटों की बेंगलुरु में बेरहमी से हत्या, बहन का फोन उठाया तो सनकी भाई ने दिया घटना को अंजाम!

Crime News: बेंगलुरु में होली पार्टी के दौरान मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. जिसमें गोपालगंज के तीन युवकों की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

By Abhinandan Pandey | March 17, 2025 9:13 AM
an image

Crime News: बिहार के गोपालगंज जिले के तीन युवकों की बेंगलुरु के सरजापुर इलाके में चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है. यह वारदात शनिवार की रात तब हुई जब सभी युवक एक नए बन रहे अपार्टमेंट में होली की पार्टी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है. वहीं परिजनों ने पुलिस से शवों को गोपालगंज लाने की गुहार लगाई है.

मृतकों की पहचान और हमले की वजह

हत्या में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 21 वर्षीय राधेश्याम यादव, 20 वर्षीय अंशु राम और 22 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है. जबकि घायल बीरबल यादव का इलाज जारी है. ये सभी हाल ही में दो मार्च को रोजगार की तलाश में बेंगलुरु गए थे और पाइप फिटिंग और लेबर का काम कर रहे थे.

हत्या की वजह बेहद चौंकाने वाली है. पार्टी के दौरान एक युवक ने कथित रूप से आरोपी की बहन का फोन उठा लिया, जिससे गुस्से में आकर मुख्य आरोपी सोनू राम और उसके साथियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

दो आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अब भी फरार

बेंगलुरु पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन, इस हत्या का मुख्य साजिशकर्ता पिठौरी गांव निवासी सोनू राम फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

शवों के गोपालगंज पहुंचने की उम्मीद, परिजनों में मातम

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने थावे थाने में पहुंचकर प्रशासन से शवों को जल्द से जल्द बिहार लाने की मांग की है. संभावना जताई जा रही है कि सोमवार शाम तक शव गोपालगंज पहुंच सकते हैं. एक साथ तीन युवकों की हत्या से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version