गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं संबद्ध विद्यालयों के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता, तर्कशक्ति और भाषायी ज्ञान को खेल-खेल में विकसित करना है. यह प्रतियोगिता दो स्तरों पर आयोजित होगी. पहले चरण में, जिला स्तर पर ऑनलाइन मोड (वेबसाइट एवं ऐप) के माध्यम से प्रतियोगिता होगी, जिसमें हर दिन एक क्रॉसवर्ड पजल हल करने के लिए दिया जायेगा. जिला स्तर पर चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा. दूसरे चरण में, जिले से प्रथम दो स्थान प्राप्त विद्यार्थी एक टीम के रूप में राज्य स्तर पर ऑफलाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. प्रतिभागी विद्यार्थी बीएसइबी क्रॉसवर्ड एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या वेबसाइट http://www.b3c.biharboardonline.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, बिना रजिस्ट्रेशन कोई विद्यार्थी भाग नहीं ले सकेगा. हर दिन अपराह्न 4:00 बजे एक नयी पहेली जारी होगी, जिसे अगले दिन 4:00 बजे तक हल करना होगा. सही उत्तर एवं न्यूनतम समय में हल करने पर अधिकतम अंक मिलेंगे. प्रतियोगिता को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से डीइओ को पत्र जारी जिले के विद्यार्थियों की भागीदारी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें