Gopalganj News : लॉटरी के नाम पर किसान से साइबर ठगी, खाते से उड़ाये 43 हजार रुपये

मीरगंज थाना क्षेत्र के बाजार निवासी किसान मो मुस्तफा साइबर ठगी के शिकार हो गये. गुरुवार की देर शाम उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने लॉटरी जीतने की बात कही.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 2, 2025 8:44 PM
an image

गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बाजार निवासी किसान मो मुस्तफा साइबर ठगी के शिकार हो गये. गुरुवार की देर शाम उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने लॉटरी जीतने की बात कही. कॉलर ने कहा कि लॉटरी की राशि जल्द उनके खाते में भेजी जायेगी. बातचीत के दौरान कॉलर ने उन्हें एक ओटीपी साझा करने को कहा, जिससे राशि ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी होगी. किसान ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उनके खाते से 43 हजार रुपये की निकासी हो गयी. राशि कटने का मैसेज मिलते ही उन्होंने कॉल बैक करने की कोशिश की, लेकिन फोन स्विच ऑफ हो चुका था. किसान ने तत्काल मीरगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी, जहां से उन्हें साइबर थाना भेजा गया. साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित का आवेदन लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किसान ने बैंक पहुंच कर अपना खाता ब्लॉक कराया, लेकिन तब तक पूरी राशि निकाली जा चुकी थी. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि तकनीकी जांच के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि किसी भी अनजान कॉल पर ओटीपी या बैंक संबंधित जानकारी साझा न करें.

साधु के वेश में आये ठगों ने लूटे गहने और नकदी

भोरे. थाना क्षेत्र के रखईबारी टोला कल्याणपुर गांव में तीन ठगों ने साधु का वेश धारण कर एक परिवार को निशाना बना लिया. पीड़िता गुड़िया देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले तीन अज्ञात व्यक्ति पूजा-पाठ कराने के बहाने घर आये थे. उन्होंने परिवार के भूतकाल की बातें बताकर विश्वास जीत लिया. पूजा के बाद प्रसाद खिलाया, जिसे खाते ही सभी सदस्य बेहोश हो गये. इसी दौरान ठग घर से लाखों रुपये मूल्य के गहने और नकदी लेकर फरार हो गये. होश आने पर परिवार ने लूट का पता लगाया. बाद में ठगों ने फोन कर और रुपये की मांग भी की. गुड़िया देवी की शिकायत पर भोरे थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version