सिलिंडर ब्लास्ट की तेज आवाज होने से मची रही अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनायी दी. आईस्क्रीम फैक्ट्री के कई सामान उड़कर गए. मृत टेक्नीशियन का सिर क्षत विक्षत हो गया. घटना की सूचना पाकर मीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने आईसक्रीम फैक्ट्री के मालिक शहाबुद्दीन सहित एक अन्य को हिरासत में लिया है. दोनों लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
लापरवाही से हुआ हादसा
मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटनास्थल पर एफएसएल को बुलाया गया. वैज्ञानिक टीम ने एक-एक बिंदु पर जांच की और कई सैंपल भी एकत्रित किये, ताकि हादसे की वजह का पता चल सके.
परिजनों में मचा कोहराम
लाइन बाजार के आईसक्रीम फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से टेक्नीशियन अरुण पाल की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों में शोक की लहर दौड़ गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी सदमे में है. टेक्नीशियन अरुण पाल मीरगंज शहर के थाना के समीप अपना एक आइस फैक्ट्री चलाते थे. वह कई वर्षो से मीरगंज शहर के वार्ड संख्या छह में रहते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह काफी मिलनसार स्वभाव के थे. सबसे मिलकर रहते थे.
Also Read: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत पर गहराया शक, परिजनों का ससुराल वालों पर गंभीर आरोप