राज्यस्तरीय क्विज में डीएवी प्लस टू स्कूल के छात्रों को मिला चौथा स्थान

गोपालगंज. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 में डीएवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया.

By SHARWAN KUMAR | July 30, 2025 7:17 PM
an image

गोपालगंज. बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता 2025 में डीएवी उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया. यह उपलब्धि राज्य भर के प्रतिभागियों के बीच एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. विद्यालय के छात्र वीर बहादुर प्रसाद एवं पुष्पा यादव ने मिलकर इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. इससे पहले इन दोनों छात्रों ने जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर गोपालगंज का प्रतिनिधित्व करने का अवसर पाया था. राज्यस्तर पर आयोजित यह प्रतियोगिता बुधवार को पटना के शास्त्रीनगर में स्थित दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में सम्पन्न हुई, जिसमें डीएवी के छात्रों ने विषयवस्तु पर गहरी समझ और तीव्र उत्तर क्षमता का प्रदर्शन किया. इनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है. विद्यालय के सचिव जगदीश नारायण आर्य, प्रधानाचार्य अजय कुमार, विजय कुमार आर्य, संजय राजेश, नवीन कुमार, रवींद्र कुमार, सत्यकाम अभिषेक सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version