राज्य पेंशनर्स महासंघ के आह्वान पर नौ जुलाई को एकदिवसीय हड़ताल का निर्णय

गोपालगंज. पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा की कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

By Sanjay Kumar Abhay | June 11, 2025 4:19 PM
an image

गोपालगंज. पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा की कार्यसमिति की बैठक अध्यक्ष रामेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. 06 अप्रैल को संपन्न जिला सम्मेलन का आय-व्यय लेखा-जोखा सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही, 09 जुलाई को अखिल भारतीय अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं ट्रेड यूनियन के आह्वान पर होने वाली एकदिवसीय हड़ताल को समर्थन देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. इसके अतिरिक्त, दिनांक 15 जुलाई को अखिल भारतीय राज्य पेंशनर्स फेडरेशन के आह्वान पर एक दिवसीय रैली एवं प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय वित्त सचिव एस. श्रीनिवासन के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा आयोजित की गयी. उपस्थित सभी सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. बैठक में रामायण सिंह (जिला मंत्री), राजेंद्र सिंह, शिवनारायण वारी, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, सुजायत अली, रामवृत प्रसाद, राजमंगल सिंह, वीरेंद्र राय, लाल दीप नारायण राय, टीएन सिंह, परमिला गुप्ता, राम एकबाल प्रसाद उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version