गोपालगंज. स्थानीय सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर थावे जंक्शन से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने और यार्ड व पिट निर्माण की मांग की है. सांसद ने कहा कि थावे जंक्शन उत्तर बिहार का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां सामान्य दिनों में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. गोपालगंज जिले की 32 लाख से अधिक की आबादी को इलाज, शिक्षा, रोजगार और व्यापार के लिए दिल्ली सहित अन्य महानगरों की यात्रा करनी पड़ती है, लेकिन सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि जिले से लगभग 2 लाख लोग खाड़ी देशों में कार्यरत हैं और दिल्ली के लिए प्रतिदिन 250 से अधिक बसें चलती हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेल मंत्रालय द्वारा सीवान से नजदीकी बताकर इस मांग को टालना अनुचित है, क्योंकि जिले का भूगोल 65 से 68 किलोमीटर तक फैला हुआ है. प
संबंधित खबर
और खबरें