छात्रा को पीटने के मामले में डीइओ ने लिया संज्ञान, एचएम सहित अन्य दो शिक्षकों से मांगा स्पष्टीकरण

बरौली. प्रखंड के मिडिल स्कूल हलवार पिपरा द्वारा छात्रा को बेरहमी से पीटे जाने तथा स्कूल में कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर डीइओ योगेश कुमार ने अपने स्तर से संज्ञान लिया है.

By SANJAY TIWARI | May 23, 2025 6:21 PM
an image

बरौली. प्रखंड के मिडिल स्कूल हलवार पिपरा द्वारा छात्रा को बेरहमी से पीटे जाने तथा स्कूल में कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले को लेकर डीइओ योगेश कुमार ने अपने स्तर से संज्ञान लिया है तथा आरोपित एचएम सुरेन्द्र राय, प्रखंड शिक्षक अशोक कुमार सिंह तथा विशिष्ट शिक्षक कृष्णा साह को स्पष्टीकरण जारी करते हुए 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है. डीइओ ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए बीइओ के कार्यकलाप पर भी सवाल खड़े किये हैं. स्पष्टीकरण में डीइओ ने कहा है कि वायरल वीडियो में छात्रों द्वारा बताया गया है कि प्रारंभिक कक्षाओं में नामांकन हेतु नामांकन शुल्क लिया जा रहा है तथा छात्रों से मारपीट की बात भी सामने आयी है. इस संबंध में एचएम द्वारा स्पष्टीकरण बीइओ को दिया गया है, लेकिन वह स्वीकार करने योग्य नहीं है. वहीं डीइओ ने तीनों को 24 घंटे का समय जवाब देने के लिए दिया है. अगर समय से प्रतिवेदन प्राप्त नहीं होगा, तो अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि मवि हलवार पिपरा के एचएम सुरेन्द्र राय ने स्कूल के कक्षा सातवीं की छात्रा सोया कुमारी को लोहे के पाइप से मारा था तथा इस बारे में पूछने गये उसके पिता मुन्ना महतो को गाली देकर भगा दिया था. वहीं जांच करने पहुंचे बीइओ से छात्रों तथा अभिभावकों ने एचएम सहित अन्य शिक्षकों के बारे में बताया था कि नामांकन करने या प्रमाण पत्र देने में रुपये लिये जाते हैं तथा छात्रों से मारपीट की जाती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version