बरौनी. बरौली अनुमंडल के माधोपुर व बरौली थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. माधोपुर में कुल सात मामले आये, जिनमें से पांच का समाधान मौके पर किया गया, जबकि दो मामलों की सुनवाई अगली बार की जायेगी. वहीं बरौली थाना में नौ मामले आये, जिनमें से छह का निबटारा किया गया. इसी दौरान माधोपुर में थानाध्यक्ष दर्पण सुमन की अध्यक्षता में बाजार समिति की बैठक हुई. बैठक में व्यापारी, बुद्धिजीवी, ज्वेलरी दुकानदार और सीएसपी संचालक शामिल हुए. इसमें बाजार में लगने वाले जाम और दुकानों की सुरक्षा पर चर्चा की गयी. सीओ प्रभारी रविभूषण गौरव और थानाध्यक्ष ने सभी दुकानदारों से अपनी दुकानों में अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की. साथ ही कहा गया कि कोई भी संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. अधिकारियों ने दुकानदारों को सड़क की ओर दुकानें फैलाकर न लगाने की सलाह दी, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो. सभी व्यापारियों ने अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वे दिये गये निर्देशों का पालन करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें