गोपालगंज. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने एफएलसी हॉल में पहुंचकर इवीएम और वीवीपैट के प्रथमस्तरीय जांच (एफएलसी) कार्यों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने इवीएम वेयरहाउस में चल रही एफएलसी प्रक्रिया का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में गहन अवलोकन किया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संधारित पंजी, कर्मियों के पहचान पत्र, सुरक्षा के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस मौके पर इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के टीम लीडर दिनेश दत्ता ने एफएलसी की तकनीकी प्रक्रिया से राजनीतिक दलों को अवगत कराया. उन्होंने मशीनों की जांच, प्रमाणन और अन्य तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय भी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें