फुलवरिया. प्रखंड में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. कार्य की धीमी प्रगति पर डीएम ने फुलवरिया की एलइओ शोभा कुमारी और बीएलओ एकरामुल हक को जमकर फटकार लगायी. साथ ही हथुआ एसडीएम अभिषेक कुमार चंदन को दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया. एसडीएम ने बताया कि डीएम के निर्देश पर पहले एलइओ और बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फुलवरिया प्रखंड में कार्य न तो तय समय पर हो रहा है और न ही निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में व्यापक स्तर पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं ताकि पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ा जा सके और अपात्रों को हटाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें