गोपालगंज.आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन को लेकर शनिवार को अंबेडकर भवन गोपालगंज में सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त संबोधन सह प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम पवन कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में डीडीसी डॉ शशि प्रकाश राय ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मतदान से पहले, मतदान के दिन और मतदान समाप्ति के बाद सभी आवश्यक निर्देशों को बारीकी से समझाया. डीएम ने सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को सुगमता और पारदर्शिता के साथ मतदान का अवसर दिया जाये. उन्होंने विशेष तौर पर निर्देश दिया कि मतदान से पूर्व सभी मतदाता पर्चियां सही समय पर वितरित होनी चाहिए और किसी भी हालत में राजनीतिक दल या अभ्यर्थियों से कोई संपर्क नहीं किया जाए. वहीं एसपी ने निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान और निष्पक्षता के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान प्रक्रिया के दौरान सतर्क रहें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत दें.प्रशिक्षण में पीएम मैपिंग, मतदान दलों के समय पर प्रस्थान और वापसी, इवीएम / विविपैट की सुरक्षा, रिजर्व इवीएम की व्यवस्था, मॉक पोल रिपोर्टिंग, मतदान प्रतिशत की जानकारी और सीलिंग प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि मतदान सामग्री व मशीनें किसी होटल या निजी स्थान पर नहीं रखी जायेंगी और अनधिकृत वाहनों का उपयोग नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें