गोपालगंज. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंबेडकर भवन में एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति रही. कार्यक्रम का उद्देश्य था. नागरिकों में न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना बल्कि लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व को भी रेखांकित करना. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गयी. योग शिक्षक द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को योगाभ्यास कराया गया. प्रतिभागियों ने तन-मन की एकाग्रता के साथ योगाभ्यास किया और योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार योग जीवन को स्वस्थ बनाता है उसी प्रकार मतदान लोकतंत्र को मजबूत करता है. उन्होंने सभी योग्य युवाओं एवं युवतियों से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करने की जोरदार अपील की. उन्होंने बताया कि प्रत्येक वोट कीमती है और एक जिम्मेदार मतदाता ही सशक्त लोकतंत्र का आधार है. अधिकारियों को योग प्रशिक्षक संतोष कुमार दुबे ने दिया. कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रवासी नागरिकों को संबोधित करते हुए मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी के महत्व पर विशेष बल दिया गया.युवाओं से आह्वान किया गया कि वे लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाएं. वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानपूर्वक मतदान के लिए प्रेरित किया गया. प्रवासी नागरिकों से आग्रह किया गया कि वे समय रहते मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं और मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार को सुनिश्चित करें. कार्यक्रम के दौरान ‘स्वस्थ नागरिक, सशक्त लोकतंत्र’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पोस्टर, स्लोगन और डिजिटल माध्यमों का भी उपयोग किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें