राज्य में सर्वाधिक मरीजों की सेवा करने पर डॉक्टर संतोष कुमार को मिला प्रशंसा पत्र, स्वास्थ्य मंत्री ने सदर अस्पताल के चिकित्सक को किया सम्मानित

गोपालगंज. गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ संतोष कुमार को मार्च 2025 में पूरे बिहार राज्य में सर्वाधिक बाह्य रोगियों (ओपीडी) को सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

By GOVIND KUMAR | June 24, 2025 6:22 PM
an image

गोपालगंज. गोपालगंज के मॉडल सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ संतोष कुमार को मार्च 2025 में पूरे बिहार राज्य में सर्वाधिक बाह्य रोगियों (ओपीडी) को सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है. यह प्रशंसा पत्र बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा भेजा गया. ठसमें डॉ कुमार के कार्य के प्रति समर्पण, कर्मठता और मरीजों के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की गयी है. प्रशंसा पत्र में उल्लेख है कि डॉ संतोष कुमार ने मार्च महीने में सबसे अधिक मरीजों को समय पर उचित परामर्श, चिकित्सा सेवा और जरूरी मार्गदर्शन देकर इलाज उपलब्ध कराया. उनकी कार्यशैली, सेवाभाव और विशेषज्ञता के चलते सैकड़ों मरीजों को राहत मिली और उनका भरोसा स्वास्थ्य व्यवस्था पर और भी मजबूत हुआ. स्वास्थ्य मंत्री ने पत्र में डॉ कुमार के सेवा-भाव को अन्य चिकित्सकों के लिए प्रेरणा स्रोत बताया है. उन्होंने कहा कि डॉ कुमार की कर्मठता ने न केवल मरीजों को बेहतर सेवा दी, बल्कि अस्पताल की कार्यप्रणाली को भी सशक्त बनाया है. इस उपलब्धि पर सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ. शशि रंजन प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक जान महम्मद, सहित कई चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने डॉ. कुमार को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डॉ संतोष कुमार ने सम्मान को अपने लिए गर्व की बात बताया और कहा कि वे भविष्य में भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मरीजों की सेवा करते रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version