घर-घर कालाजार रोगी खोज अभियान की हुई शुरुआत, 127 गांवों में चलेगा अभियान, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने जागरूकता रथ को किया रवाना

गोपालगंज. कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिवसीय कालाजार रोगी खोज अभियान की शुरुआत की है.

By GOVIND KUMAR | June 5, 2025 6:16 PM
an image

गोपालगंज. कालाजार उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिवसीय कालाजार रोगी खोज अभियान की शुरुआत की है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण के द्वारा गुरुवार को सदर पीएचसी से जागरूकता रथ को रवाना कर अभियान की शुरुआत की गयी. मौके पर डीएमओ ने कहा कि आशा वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 तक की रिपोर्ट के आधार पर उनके घरों की चारों ओर 200 से 250 घरों में संभावित मरीजों की पहचान करेंगी. प्रभावित ग्रामों के हर घर में जाकर हर परिवार के कम से कम एक पुरुष सदस्य (15-60 वर्ष) को प्राथमिकता देते हुए सभी संदिग्धों की स्क्रीनिंग की जायेगी. मरीजों की खोज कालाजार प्रभावित प्रखंडों में पूर्व में प्रतिवेदित मरीजों के घर के 500 मीटर के परिधि में होगी. क्षेत्र में अभियान की सफलता को लेकर प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक प्रखंड के चिह्नित गांवों में प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ चलाया जायेगा. इसके माध्यम से सात दिनों तक माइकिंग करायी जायेगी. इस मौके पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण, सदर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरूण कुमार अविनाश, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार, बीएचएम शैलेंद्र कुमार, पिरामल के जिला प्रतिनिधि विंध्यवासिनी राय, मिथलेश कुमार, वीबीडीएस उत्कृष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुषमा शरण ने बताया कि अभियान के दौरान, वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 के बीच चिह्नित कालाजार मरीजों के घरों की चारों दिशाओं में 50-50 घरों (अधिकतम 250 घर) में स्क्रीनिंग की जायेगी. वहीं जिन व्यक्तियों को बुखार नहीं है लेकिन शरीर पर चकते या दाग हैं (जिनमें सुन्नता न हो) और वे पूर्व में कालाजार से पीड़ित रह चुके हों, ऐसे लोगों की भी जांच कराना अनिवार्य किया गया है. वहीं दूसरी ओर जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार अमित कुमार ने बताया कि जिले में कुल 127 गांवों को चिन्हित किया गया है, जहां पर कालाजार के संभावित मरीजों की खोज की जायेगी. 161727 जनसंख्या और 33978 घरों को लक्षित किया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version