Gopalganj News : दो ट्रकों की टक्कर में चालक घायल, मेडिकल कॉलेज रेफर
मांझा थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
By SHAH ABID HUSSAIN | May 31, 2025 10:36 PM
गोपालगंज. मांझा थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर दो ट्रकों के बीच हुई जोरदार टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के जसवंत नगर थाना क्षेत्र निवासी राकेश यादव ट्रक से मुजफ्फरपुर से यूपी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-27 पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में उनका ट्रक जा टकराया. टक्कर इतनी तेज थी कि राकेश यादव को गंभीर चोटें आयीं. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की. फिलहाल घायल का इलाज चल रहा है और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से युवक घायल
बैकुंठपुर. स्थानीय थाने के राजापट्टी कोठी बाजार के समीप शनिवार को सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना में 25 वर्षीय युवक घायल हो गया. जख्मी अशरफ अहमद को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इधर, जगदीशपुर गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना हुई. दुर्घटना में डेढ़ वर्षीया बच्ची घायल हो गयी. जख्मी काव्या कुमारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, बसहां गांव में गाली देने से मना करने पर एक महिला को घायल कर दिया गया. जख्मी इंदु देवी ने थाने में पांच लोगों के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पुत्र व गोतिनी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .