स्कूलों में नामांकन की रिपोर्ट तैयार कर रहा शिक्षा विभाग

गोपालगंज. सरकारी स्कूलों में बच्चों की नामांकन का रिपोर्ट शिक्षा विभाग तैयार करने में जुट गया है.

By SHARWAN KUMAR | April 29, 2025 7:55 PM
an image

गोपालगंज. सरकारी स्कूलों में बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट शिक्षा विभाग तैयार करने में जुट गया है. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान राजन कुमार के द्वारा सभी बीइओ के माध्यम से स्कूलों में बच्चों के नामांकन की रिपोर्ट तलब की गयी है. इसमें आंगनबाड़ी केंद्रों से कितने बच्चों ने स्कूलों में नामांकन कराया है. इनकी रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया गया. डीपीओ ने बताया कि जिला स्तर पर डीएम प्रशांत कुमार सीएच के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा की जानी है. इसमें बच्चों के बच्चों के नामांकन से संबंधित रिपोर्ट से अवगत कराया जाना है. इसमें सीआरसी का नाम, आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल नामांकित बच्चों की संख्या, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या की रिपोर्ट व्हाट्सएप के माध्यम से 24 घंटे में मुहैया कराया जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि सरकारी स्कूलों में बच्चों की नामांकन की रिपोर्ट से जिला पदाधिकारी और शिक्षा विभाग को अवगत कराया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version