शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने का महत्वपूर्ण साधन : डॉ रामजन्म, बैकुंठपुर में उत्कृष्ट शिक्षकों, विद्यार्थियों और प्रतिभाओं को मिला सम्मान

बैकुंठपुर. गुरुवार को नारायणी के तट पर प्रखंड क्षेत्र के महारानी पंडूहीं गांव स्थित संत लक्ष्मी सखी स्मृति शोध एवं भाषा संस्थान के बैनर तले माई-बाबूजी श्रद्धा पर्व व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | July 31, 2025 6:52 PM
an image

बैकुंठपुर. गुरुवार को नारायणी के तट पर प्रखंड क्षेत्र के महारानी पंडूहीं गांव स्थित संत लक्ष्मी सखी स्मृति शोध एवं भाषा संस्थान के बैनर तले माई-बाबूजी श्रद्धा पर्व व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ जगदीश तिवारी, सीमा आनंद, सरिता मिश्रा, अजय कुमार व आयोजक डॉ रामजन्म मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके पर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ भी किया गया. कार्यक्रम के आयोजक भागलपुर विक्रमशिला विद्यापीठ के कुलाधिपति सह संत लक्ष्मीसखी स्मृति शोध एवं भाषा संस्थान के अध्यक्ष शिक्षाविद् डॉ रामजन्म मिश्र ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में नाम करने वाले लोगों को सम्मानित करना गर्व की बात है. शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने और सकारात्मक परिवर्तन लाने का एक महत्वपूर्ण साधन है. उन्होंने कहा कि गांव और गांव से जुड़े संस्कार ही हमें एकता के सूत्र में जोड़े रखते हैं. गांव के संस्कार इसके रीति रिवाज और पर्व त्योहार हमारी थाती है और यही भारतीय परंपरा के संरक्षण का मुख्य आधार है. गांव को साहित्यिक सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से समृद्ध करना हमारा-आपका कर्तव्य है. पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह ने कहा कि यह समारोह अपने माता-पिता की स्मृति को जीवित रखते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का एक अच्छा सामाजिक अवसर है. इस मौके पर शिक्षा के क्षेत्र में नाम करने वाले लोगों को सम्मानित करके शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देते हुए भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा हेतु चार चांद लगा दिया है. कार्यक्रम में डॉ रामजन्म मिश्र ने पंडित रामेश्वर मिश्र-राम सखी देवी साहित्य सेवी सम्मान 2025 डॉ पृथ्वीराज सिंह (जेपी विश्वविद्यालय, छपरा), सर्वेश कुमार तिवारी (करवतहीं), सतीश पांडेय उर्फ संगीत सुभाष को प्रदान किया. शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं कुशल प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए स्मृति शेष श्यामगुण पांडेय सम्मान उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महारानी के प्रधानाध्यापक सुकांत सिंह को मुख्य अतिथि डाॅ जगदीश तिवारी ने प्रदान किया.

सम्मान मिला, तो गर्व से ऊंचा हुआ सिर

कार्यक्रम में इंटर कला एवं विज्ञान मैट्रिक की परीक्षा 2025 में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महारानी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्र-छात्राओं को पंडित रामेश्वर मिश्र राम सखी देवी मेधावी छात्र सम्मान प्रदान किया गया. जिसमें बबली कुमारी (इंटर विज्ञान) सुषमा कुमारी (इंटर कला) व प्रियांशु कुमारी (मैट्रिक) को पंडित रामेश्वर मिश्र-श्रीमती राम सखी देवी मेधावी छात्र सम्मान अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया. सम्मान में मेडल, पुस्तक एवं ग्यारह सौ नकद प्रदान किया गया. खेल और अन्य गैर शैक्षिक कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रिया कुमारी एवं धीरज कुमार को गंगाधर मिश्र, जयशंकर मिश्र, रामजन्म मिश्र व पूर्व डीआइजी रामनारायण सिंह एवं प्रमोद आनंद ने संयुक्त रूप से पंडित रामेश्वर मिश्र श्रीमती राम सखी देवी तेजस्वी सम्मान प्रदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version