बरौली में कुल नौ पदों पर आठ निर्विरोध निर्वाचित, एक पर नहीं हुआ नामांकन, प्रखंड में अब नहीं होगा पंचायत उप चुनाव

बरौली. प्रखंड की आठ पंचायतों में होने वाला पंचायत उप चुनाव नहीं होगा. हालांकि इससे संबंधित प्रक्रिया पूर्व से जारी थी.

By SANJAY TIWARI | June 27, 2025 5:58 PM
an image

बरौली. प्रखंड की आठ पंचायतों में होने वाला पंचायत उप चुनाव नहीं होगा. हालांकि इससे संबंधित प्रक्रिया पूर्व से जारी थी. 14 जून से इस चुनाव के लिए नामांकन भी लिया गया, जो 20 जून तक चला था और इस दौरान आठ पंचायत की नौ सीटों के लिए कुल आठ पदों पर नामांकन भी कराये गये थे. पंचायत चुनाव की अधिसूचना और सूचना का प्रकाशन 13 जून को हुआ था. वहीं नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथ 21 जून से 23 जून तक होनी थी. नाम वापस लेने की तिथि 25 जून को थी तथा अभ्यर्थियों को 26 जून को चुनाव चिह्न दिया जाना था. मतदान तिथि नौ जुलाई तथा मतो की गिनती 11 जुलाई को होनी थी लेकिन कुल नौ पदों में से आठ पर एक-एक अभ्यर्थी तथा एक पद पर नामांकन नहीं होने से अब चुनाव नहीं होगा. सलेमपुर पूर्वी वार्ड आठ के वार्ड सदस्य, सदौवां वार्ड 13 के पंच पद, पिपरा वार्ड 12 के पंच, बघेजी वार्ड 11 के वार्ड सदस्य, महम्मदपुर निलामी वार्ड 10 के वार्ड सदस्य, सरेयां नरेन्द्र के वार्ड एक और तीन के लिए पंच, नवादा वार्ड 14 के पंच पद पर केवल-एक नामांकन हुआ है और ये सारे पद अब निर्विरोध घोषित हो चुके हैं वहीं बतरदेह पंचायत के वार्ड आठ पंच के लिए कोई नामांकन हीं नहीं हो सका. इस तरह आठ पद निर्विरोध घोषित हुए जबकि एक पद पर नामांकन ही नहीं हो सका. इस तरह अब नौ जुलाई को होने वाला चुनाव टल गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version