गोपालगंज. विधि-व्यवस्था और अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पांच थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस अफसरों का तबादला किया है. मंगलवार की देर रात हुई तबादले के बाद सभी अफसरों को 24 घंटे के अंदर नवपदस्थापन वाले स्थान पर पदभार लेने का निर्देश दिया गया है. इनमें नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान का हटाते हुए उन्हें डीआइयू का प्रभारी बनाया गया. वहीं, उचकागांव के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. डीआइयू के प्रभारी रहे दिनेश कुमार यादव को उचकागांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है. हथुआ थानाध्यक्ष राम बालेश्वर राय को भोरे का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भोरे थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को साइबर थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष शोएब आलम को हथुआ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कटेया के थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए उन्हें सामान्य शाखा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सामान्य शाखा के प्रभारी रजनीश प्रकाश पांडेय को कटेया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें