टाउन, भोरे, कटेया, हथुआ व उचकागांव के थानाध्यक्ष बदले गये, आठ पुलिस अफसरों का हुआ तबादला

विधि-व्यवस्था और अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पांच थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस अफसरों का तबादला किया है.

By GOVIND KUMAR | April 16, 2025 7:51 PM
an image

गोपालगंज. विधि-व्यवस्था और अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने पांच थानाध्यक्ष समेत आठ पुलिस अफसरों का तबादला किया है. मंगलवार की देर रात हुई तबादले के बाद सभी अफसरों को 24 घंटे के अंदर नवपदस्थापन वाले स्थान पर पदभार लेने का निर्देश दिया गया है. इनमें नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान का हटाते हुए उन्हें डीआइयू का प्रभारी बनाया गया. वहीं, उचकागांव के थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर को नगर थानाध्यक्ष बनाया गया है. डीआइयू के प्रभारी रहे दिनेश कुमार यादव को उचकागांव का थानाध्यक्ष बनाया गया है. हथुआ थानाध्यक्ष राम बालेश्वर राय को भोरे का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि भोरे थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज को साइबर थाना में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. साइबर थाने के अपर थानाध्यक्ष शोएब आलम को हथुआ का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कटेया के थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी को थानाध्यक्ष पद से हटाते हुए उन्हें सामान्य शाखा का प्रभारी बनाया गया है. वहीं, सामान्य शाखा के प्रभारी रजनीश प्रकाश पांडेय को कटेया का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है.

उचकागांव में अपराधियों एवं शराब माफियाओं की खैर नहीं

उचकागांव. उचकागांव थाना परिसर में पहुंच कर निवर्तमान डीआइयू प्रभारी दिनेश कुमार यादव ने बुधवार की संध्या उचकागांव थानाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया. थानाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया. वहीं थाना क्षेत्र की चुनौतियां की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना व शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराना पुलिस की पहली जिम्मेदारी है. इसे शत-प्रतिशत लागू कराने का प्रयास किया जायेगा. कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले अपराधियों एवं शराब माफियाओं ने मनमानी करनी चाही, तो उनकी अब खैर नहीं है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version